Category Archives:  Spiritual

भारत का एक ऐसा मंदिर जहां प्रसाद नहीं बल्कि चढ़ाये जाते है "पत्थर" आखिर क्यों..जानिए

Sep 12 2019

Posted By:  Anil

भारत अपने मंदिरों और उनके रीती-रिवाजों के लिए बहुत प्रसिद्द हैं | क्योंकि हर मंदिर के अपने रीती-रिवाज होते हैं | कुछ रीती-रिवाज तो ऐसे होते हैं जिनको समझ पाना मुश्किल सा लगता हैं | ऐसा ही एक रिवाज है कोटिकालिना काडू बसप्पा मंदिर का क्योंकि आमतौर पर भगवान को फूल और प्रसाद चढ़ाया जाता हैं | लेकिन इस मंदिर में पत्थर चढ़ाये जाते हैं। है न अजीब बात, तो आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में..


आखिर कहा है ये विचित्र मंदिर-


यह मंदिर बेंगलुरु-मैसूर नैशनल हाइवे के मांड्या शहर में बना हुआ है | किरागांदुरू-बेविनाहल्ली रोड पर बना कोटिकालिना काडू बसप्पा मंदिर पर पत्थर चढ़ाए जाने के कारण यह प्रसिद्ध है | यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है कि इस मंदिर में पूजा करने के लिए न ही लाइन लगाना पड़ता है और न ही किसी पंडित से पूजा करवाना पड़ता है | इस मंदिर में जो भी आता है, उसे अपनी पूजा स्वयं करनी पड़ती है |


अगर आप भी इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जाए तो आपने हाथों में पत्थर जरुर लेकर जाए लेकिन इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि आप 3 या 5 पत्थर ही भगवान को अर्पित करें | इस मंदिर में आने के बाद जिस भक्त कि मुरादे पूरी हो जाती है, वह अपने घर, जमीन या खेत से पत्थर के टुकड़े लाकर इस मंदिर में अर्पित करके भगवान का शुक्रिया अदा करता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर